MP Board Result: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए अच्छी खबर, जल्द जारी होंगे रिजल्ट, सोमवार को अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक, मेरिट लिस्ट पर जानें महत्वपूर्ण जानकारी

Kashish Trivedi
Published on -

MP Board Results, MPBSE Result 2023 : एमपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जल्द उनका इंतजार समाप्त होने वाला है। परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्दी की जाएगी। इसके लिए सोमवार को अधिकारियों के अहम बैठक आयोजित की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 23 से 25 मई के बीच रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। वहीं परिणाम घोषित होने के बहादुर छात्र से एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक

सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष सहित परीक्षा समिति की बैठक रखी गई है। मंत्री से समय मिलने के बाद तारीख तय की जाएगी। वही माशिमं द्वारा सोमवार को रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा भी की जा सकती है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए जा सकते हैं। दसवीं कक्षा की परीक्षा 1 अप्रैल जबकि 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित की गई थी। वहीं छात्रों से कहा गया था कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर समय-समय पर रिजल्ट की सूचना देखते रहे।

रिजल्ट की तैयारी पूरी

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में सोमवार को कार्यपालिका समिति की बैठक बुलाई गई है। रिजल्ट की तारीख तय करने पर सहमति बन सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं 12वीं परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मेघावी छात्रों को परीक्षा परिणाम की घोषणा के अवसर पर बुलाने को लेकर भी चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि 3 साल से मेघावी छात्रों को नहीं बुलाया जा सका है। मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तारीख तय नहीं की गई है। सोमवार को बैठक कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। जल्दी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि 10 फरवरी में कुल 18 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

मेघावी छात्रों की सूची होगी जारी

कोरोना काल में 2 साल से माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं बारहवीं की नियमित बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके कारण मेघावी छात्रों की सूची जारी नहीं की गई थी। हालांकि पिछले साल मेधावी छात्रों की सूची जारी की गई थी। इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है। 10वीं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी।

एमपी बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र को कम से कम 33% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यदि वह असफल होते हैं तो उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित होना होगा। जिसकी जानकारी एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा के बाद दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News