भोपाल| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रिजल्ट घोषित किया। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा परिणाम हुए घोषित। राजधानी स्थित मॉडल स्कूल में हो रहा है कार्यक्रम। कार्यक्रम में मुख्य सचिव एस आर मोहंती, मंडल सचिव अजय सिंह गंगवार, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी और विभागीय आयुक्त जयश्री कियावत मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने पहले हायर सेकेंडरी और उसके बाद हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित किया। दृष्टि सनोदिया का परिणाम घोषित कर रिजल्ट की शुरुआत की। दृष्टि, सिवनी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। गगन दीक्षित का परिणाम घोषित कर हाई स्कूल का परिणाम घोषित किया। गगन सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर के छात्र हैं। 12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत रहा और दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा।
RESULT UPDATES
10वीं का रिजल्ट 61.32%
10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों और 99.8 % के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार हैं। 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 छात्र हैं। 10वीं का रिजल्ट 61.32% रहा। इसमें 63.69% छात्राएं और 59.15% छात्र हैं।
-12वीं का परीक्षा परिणाम 72.37 प्रतिशत रहा और दसवीं का परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा।
-दसवीं में 499 अंकों के साथ सागर के गगन दीक्षित और आयुष्मान ने किया टॉप
-दृष्टि सलोनिया ने 12वीं में किया टॉप
-दृष्टि सनोदिया आर्ट्स में टॉपर 500 में से 479 अंक हासिल किया, शासकीय विद्यालय सिवनी से।
-12वीं कला समूह में दृष्टि सनोडिया, कॉमर्स ग्रुप में विवेक गुप्ता, गणित समूह में आर्या जैन ने किया टॉप
-गगन दीक्षित दसवीं में टॉप पर 500 में से 499 का अंक हासिल किए।
-सागर के ही उत्कृष्ट विद्यालय के आयुष्मान 499 अंक लेकर प्रथम स्थान
-द्वितीय स्थान पर दीपेंद्र कुमार, सागर के ही सरस्वती स्कूल के 497 अंक
-तीसरा स्थान महिमा नामदेव, सागर सरस्वती शिशु मंदिर 496अंक
यह हैं 10 वीं के टॉपर
गगन दीक्षित, सागर 499- पहला
अयुष्मान ताम्रकर सागर-499-पहला
दीपेन्द्र कुमार-सागर-497-दूसरा
महिमा नामदेव-सागर-496-तीसरा
हर्ष कुमार कोष्टी-सागर-496-तीसरा
खुशबू चौबे-दमोह-496-तीसरा
प्रियांशु चौहान-मंदसौर-496-तीसरा
राजकुमार सोनी-आगर मालवा-496-तीसरा
साक्षी पटेल-बुरहानपुर-496-तीसरा
यहां देखें रिजल्ट
विद्यार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic. in, www.mpresults.nic.in और https://www.mpbse. mponline.gov.inपर भी देख सकते हैं। विद्यार्थियों को रिजल्ट घोषित होते ही मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिस पर क्लिक करके वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
मोबाइल ऐप पर ऐसे देखें
रिजल्ट गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर डालें। इसके अतिरिक्त फास्ट रिजल्ट ऐप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।
एसएमएस से ऐसे चेक कर पाएंगे-
स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए बस एक एसएमएस करना होगा।
10वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।
12वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।