MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैल्श विजयवर्गीय ने सरकार के बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि ये एक अच्छा बजट है इसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है, सरकार ने हर वर्ग को छुआ है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप बजट है, उन्होंने बजट को मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट बताया।
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मध्य प्रदेश सरकार का बजट पेश किया उन्होंने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें हर वर्ग, हर क्षेत्र, हर विभाग के लिए किये गए बजट प्रावधानों को विस्तार से बताया।

ये PM Modi के GYAN के अनुरूप बजट
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के बजट को एक अच्छा बजट बताया उन्होंने कहा ये प्रधानमंत्री मोदी के GYAN के अनुरूप बनाया गया बजट है, GYAN अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है, उन्होंने बजट को प्रदेश को विकसित बनाने वाला बजट बताया।
कैलाश विजयवर्गीय का भरोसा, मध्य प्रदेश विकसित प्रदेशों की श्रेणी में होगा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आपने बजट भाषण में सुना होगा कि हमरे पास केंद्र सरकार से मिले अनुदान की राशि अभी बची है और हमें उम्मीद है कि इस बार हमरी अपेक्षा से अधिक हमें अनुदान केंद्र से मिलेगा, उन्होंने कहा बजट को देखकर भरोसा है कि जल्दी ही मध्य प्रदेश विकसित प्रदेशों की श्रेणी में होगा।
कांग्रेस के आरोपों पर याद दिलाये उनकी सरकारों के वादे
कांग्रेस द्वारा बजट की आलोचना करने, इसे निराशाजनक बताने और चुनावो वादों को पूरा नहीं करने के आरोप पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस पहले खुद को देखे उन्होंने हिमाचल में जो कहा क्या वो पूरा किया, पंजाब में कर्नाटक में क्या हाल है वो बताएं हम तो जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं और जब हम पांच साल बाद जनता के बीच जायेंगे तो बताएँगे कि हमने शत प्रतिशत वादे पूरे किये, कांग्रेस अपनी सरकारों के वादों पर ध्यान दे।
मोदी जी के विजन के अनुरूप बनाया गया है बजट
मध्य प्रदेश के बजट पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय@narendramodi @KailashOnline @CMMadhyaPradesh #BudgetSpeech2025 #Budget2025 pic.twitter.com/PTqe0ZkD0p
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 12, 2025