मप्र उपचुनाव: नारायण पटेल के BJP में शामिल के बाद अरुण यादण ने तोड़ी चुप्पी

अरुण यादव

भोपाल। एमपी (MP) में उपचुनाव (BY Election) से पहले तोड़फोड़ का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक विधायक कांग्रेस (congress) छोड़ बीजेपी (bjp) में शामिल हो रहे है। सुमित्रा देवी और प्रदुम्नन सिंह लोधी के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि अब टूटन का सिलसिला बंद हो जाएगा, लेकिन गुरुवार को अचानक अरुण यादव खेमे के कांग्रेस विधायक नारायण पटेल (Narayan Patel) के बीजेपी मे शामिल होने के बाद सियासी पारा चरम पर है।आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav, the Congress leader and former Union Minister) का बयान सामने आया है।

यादव ने ट्वीटर के माध्यम से बीजेपी पर हमला बोला है।यादव का कहना है कि यदि खरीद फ़रोख़्त का यह धंधा इसी प्रकार जारी रहा तो आगामी उपचुनाव में दोनों ओर से कांग्रेस के ही प्रत्याशी परस्पर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ दरियां ही बिछाएंगे ?पार्टी विद-ए-डिफरेंस का थोथा दावा करने वाली भाजपा ऐसे कुकृत्यों से अंग्रेजों से लड़ चुकी पार्टी और उसके निष्ठावान कार्यकर्ताओं के जज़्बाती मनोबल को तोड़ नहीं पाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News