MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

एमपी उप चुनाव: अधिकृत घोषणा से पहले ही सामने आया बुधनी BJP प्रत्याशी का नाम, कांग्रेस ने कसा तंज

Written by:Atul Saxena
जीतू पटवारी ने प्रचार रथ का एक पोस्टर शेयर किया है इसमें बुधनी से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर रमाकांत भार्गव का नाम लिखा है और 13 नवम्बर को कमल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की गई है।
एमपी उप चुनाव: अधिकृत घोषणा से पहले ही सामने आया बुधनी BJP प्रत्याशी का नाम, कांग्रेस ने कसा तंज

Name of BJP candidate from Budhni: मध्य प्रदेश में दो सीटों विजयपुर और बुधनी पर होने वाले उप चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियाँ लगी हुई हैं, मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटी पार्टियाँ एक दूसरे की कमियों, कमजोरियों और गलतियों पर भी पैनी नजर बनाये हुए हैं, इसी क्रम में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर दी, मध्य प्रदेश में 13 नवम्बर को मतदान होगा, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां तो तेज कर दी हैं लेकिन अभी अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।

घोषणा से पहले ही Budhni में प्रत्याशी का नाम सामने आया

भाजपा की बात जाये तो विजयपुर सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और वन मंत्री बनाये गए राम निवास रावत का नाम तय माना जा रहा है औपचारिक घोषणा होना शेष है लेकिन बुधनी विधानसभा से अभी किसी नाम पर कोई फैसला नहीं हुआ है ऐसे में एक प्रत्याशी के नाम का प्रचार रथ सामने आ गया है जिसने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है।

जीतू पटवारी ने BJP पर कसा तंज

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर प्रचार रथ का एक पोस्टर शेयर किया है इसमें बुधनी से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर रमाकांत भार्गव का नाम लिखा है और 13 नवम्बर को कमल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की गई है।

जीतू पटवारी का सवाल MP BJP को चला कौन रहा है?

MP PCC अध्यक्ष ने लिखा- जनता जानना चाह रही है कि इन दिनों कुलीनों के ‘कथित’ कुनबे का किंग कौन है? क्योंकि भाजपा की केंद्रीय या प्रदेश चुनाव कमेटी ने अभी तक तो किसी प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की, लेकिन शिवराज जी ने रमाकांत भार्गव को बुधनी से प्रत्याशी घोषित कर दिया, बुधनी से उठे इस बवाल पर भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को बयान तो जरूर देना चाहिए, पता तो चले मध्य प्रदेश में भाजपा को चला कौन रहा है?