पूर्व सांसद ने बताया सिंधिया को भूमाफिया, कमलनाथ सरकार में नियम विरूद्ध जमीन आवंटन कराने का आरोप

भोपाल। एक समय माधवराव सिंधिया के और कुछ समय तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त रहे विदिशा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सिंधिया को भूमाफिया तक बता दिया और कहा कि अभी तक ग्वालियर में जिस अधिकारी को पदस्थ कराते हैं, उससे केवल सरकारी जमीने अपने या अपने ट्रस्ट के नाम पर कराना उनका मूल उद्देश रहता है। शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्वालियर में कमलनाथ सरकार के समय सिंधिया ने एक रूपये प्रति वर्ग फुट में नियमों के विरुद्ध जमीन अपने नाम आवंटित कराई है और मैं कमलनाथ सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

शर्मा ने ज्योतिरादित्य को माधवराव सिंधिया से अलग चरित्र का व्यक्ति बताते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सत्ता लोलुप पर्दे के पीछे भागने वाले और असत्य बोलने वाले व्यक्ति हैं ।18 साल की राजनीतिक जीवन में ज्योतिरादित्य को कांग्रेस ने सब कुछ दिया लेकिन उन्होंने कांग्रेस को सिर्फ धोखा और विश्वासघात दिया ।शर्मा ने आगे कहा कि सिंधिया चुने हुए जनप्रतिनिधियों, को जो उनके अनुयाई होते है, बंधुआ मजदूर की तरह रखते है। शर्मा ने सिंधिया को ब्लैकमेलर करार देते हुए कहा कि वे कमलनाथ सरकार को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News