भोपाल/भिंड, डेस्क रिपोर्ट। अनुसूचित जाति के पात्र विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21(Post Matric Scholarship 2020-21) को लेकर बड़ी खबर है। भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीष कुमार एस ने शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो के प्राचार्य को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आपकी संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के पात्र विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21 के आवेदनो पर स्वीकृति जारी कर भुगतान के लिए कार्यालय अनुसूचित जाति और जनजाति कार्य विभाग भिण्ड में प्रस्तुत नहीं किये है, जिससे संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा सका है। आप 3 दिवस में उक्त कार्यवाही कर अनुसूचित जाति कार्यविभाग भिण्ड को भेजे ताकि पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके।
Gold Silver Rate : सोना के भाव में बदलाव नहीं, चांदी में उछाल, जानें ताजा रेट
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस (Bhind Collector) ने कहा कि मप्र शासन मंशानुसार वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण समयावधि में किये जाने के लिए कई बार पत्रों के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था परन्तु आपके द्वारा आज दिनांक तक अपनी संस्था के छात्रवृत्ति आवेदनो को छात्रवृत्ति पोर्टल पर रिसीव न किया जाकर स्वीकृति की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे आपकी संस्था में अनुसूचित जाति के पात्र विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्रदाय नहीं किया जा सका है, उक्त लापरवाही से प्रतीत होता है कि आप अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित रखना चाहते है।
MP: पंचायत सचिव समेत 7 निलंबित, 41 कर्मचारियों को नोटिस, 18 पर जुर्माना, 2 की सेवा समाप्त
कलेक्टर ने साफ कहा कि उक्त कृत्य से यदि कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना से वंचित होता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा। तीन दिवस में संस्था मं अध्ययनरत अनुसूचित जाति के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति प्रस्ताव तैयार कर संबंधित नोडल अधिकारी को मय अभिलेख के उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि अभिलेख परीक्षण उपरांत संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाकर भुगतान किया जा सके अन्यथा की स्थिति में आपकी संस्था की मान्यता और संबद्वता समाप्ति के लिए कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी जिसका समस्त उत्तर दायित्व आपको होगा।
इन प्राचार्यों को पत्र जारी
प्राचार्य शिव शिक्षा महाविद्यालय उमरी, प्राचार्य आरएलडी कॉलेज उदोतपुरा, प्राचार्य रोशनलाल दैपुरिया महाविद्यालय सुरपुरा, प्राचार्य चौ.दिलीप सिंह कन्या महाविद्यालय भिण्ड, प्राचार्य श्री छोटेलाल सत्यनारायण शिक्षा महाविद्यालय बरोही, प्राचार्य मॉ गायत्री फारर्मेसी कॉलेज हेवदपुरा, प्राचार्य मॉ गायत्री प्रशिक्षण महाविद्यालय हेवदपुरा, प्राचार्य केएस कॉलेज मौ, प्राचार्य केएस कॉलेज स्योढा रोड मौ, प्राचार्य ओयसिस इंपी.कॉलेज ऑफ एजूकेशन गोहद, प्राचार्य पीआरसी कॉलेज गोहद, प्राचार्य श्री दुर्गाप्रसाद शराब महाविद्यालय दबोह, प्राचार्य ऋषीश्वर महाविद्यालय फूप, प्राचार्य श्री रामनाथ सिंह होम्यो.महाविद्यालय गोरमी, प्राचार्य एसपीएस इंसटी.ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज पचेरा, प्राचार्य श्री रावतपुरा सरकार इंस्टी. ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रावतपुराधाम, प्राचार्य विश्वनाथ प्रताप सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन लहार, प्राचार्य गालव ऋशीरिपुदमन आईटीआई मिहोना, प्राचार्य गिर्राज आईटीआई बरोही, प्राचार्य मॉ त्रिमुखा आईटीआई खारीपुरा, प्राचार्य मंगल प्रा.आईटीआई गोहद, प्राचार्य द रूद्र प्रा.आईटीआई गोहद, प्राचार्य एक्सीलेंष प्रा.आईटीआई गोहद, प्राचार्य एसआर प्रा.आईटी आई खेरीकापुरा गोहद, प्राचार्य गुरूकृपा प्रा.आईटीआई भिण्ड, प्राचार्य एमपीटी प्रा.आईटीआई गोरमी, प्राचार्य सिटी डीएड कॉलेज भिण्ड, प्राचार्य मॉ गायत्री ट्रेनिंग कॉलेज भिण्ड, प्राचार्य मॉ कृष्णा ट्रेनिंग कॉलेज भिण्ड, प्राचार्य मृत्युजय महाविद्यालय कीरतपुरा भिण्ड, प्राचार्य पं.दीनदयाल भारद्वाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन बडपुरा अटेर, प्राचार्य पं.दीनदयाल महाविद्यालय लाडमपुरा, प्राचार्य श्री बांकेबिहारी शिक्षा प्रसार भिण्ड, प्राचार्य श्री रामनाथ सिंह महाविद्यालय गोरमी, प्राचार्य स्वामी विवेकानंद कॉलेज डिडी, प्राचार्य रोशनलाल दैपुरिया महाविद्यालय सुरपुरा, प्राचार्य गोरी कॉलेज ऑफ नर्सिग दशरथपुरा गोहद शामिल है।