कांग्रेस में आठ सीटों पर फंसा पेंच, गुना-ग्वालियर, इंदौर पर सस्पेंस

mp-congress-hold-8-loksabha-seat-in-madhy-pradesh

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कुल 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब भी 8 हाई प्रोफाइल सीटों को होल्ड पर रखा है। इन सीटों पर पेंच फैंस गया है| गुरूवार को आई सूची में कयास लगाए जा रहे थे कि इंदौर, गुना और ग्वालियर का फैसला हो जाएगा| लेकिन इन सीटों पर रणनीति अब तक साफ़ नहीं हुई है| जिन सीटों पर अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं उनमे इंदौर, ग्वालियर, गुना-शिवपुरी सीट, विदिशा, राजगढ़, धार, मुरैना और भिंड सीटें शामिल हैं। इन सीटों को लेकर कांग्रेस में अब भी मंथन जारी है, उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि गुना से मौजूदा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम फायनल माना जा रहा है, लेकिन उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी सिंधिया की सीट बदलकर बड़ा दांव खेल सकती है।

अगर इंदौर की बात करे तो यहां से तीन स्थानीय नेताओं का नाम सामने आये है, जिसमें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता शोभा ओझा , स्थानीय नेता पंकज संघवी और प्रदेश सचिव स्वप्निल कोठारी का नाम शामिल हैं। ओझा और संघवी शहर कांग्रेस के चिरपरिचित नाम हैं। दोनों ही नेता इससे पहले इंदौर में महापौर के साथ विधायक के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों को ही सफलता नहीं मिली। ओझा का नाम महिला के सामने महिला फॉर्मूले के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। संघवी विधानसभा चुनाव में भी टिकट के लिए कतार में थे, लेकिन टिकट नहीं मिला। इससे पहले वे एक बार सुमित्रा महाजन के सामने चुनाव लड़ चुके हैं और पराजय का अंतर 15 हजार वोटों से कम रहा था। दावेदारों में तीसरा नाम कांग्रेस के लिहाज से बिल्कुल नया और अपेक्षाकृत युवा माना जा रहा है। चार्टर्ड अकाउंटेंट व शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी निजी विवि के चांसलर हैं। कोठारी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामा और उन्हें सचिव का पद भी दिया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News