MP-कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटे में मिले 3 केस, पाज़िटिव केस 118

कोरोना

MP COVID-19 : मध्यप्रदेश मे कोरोना का कहर कम हो गया है, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में सिर्फ 3 मामलें कोरोना संक्रमण के सामने आए है जिसमें भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में एक-एक कोरोना मरीज मिला है, वही पूरे प्रदेश में अब सिर्फ 118 एक्टिव केस है, वही संक्रमण दर 1.1 प्रतिशत रह गई है, इसके साथ ही पूरे प्रदेश में ज्यादातर जिलों में कोरोना के मामलें शून्य हो गए है, हालांकि अभी भोपाल में 41 मामलें, इंदौर में 15 मामलें,जबलपुर में 26 मामलें, राजगढ़ में 7 मामलें, सागर में 5 मामलें, खंडवा में 3 मामलें, उज्जैन में 6 मामलें, सिंगरौली में 1 में एक्टिव केस है।

कहाँ-कितने मामलें 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj