भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना केसों ने चिंता बढ़ा दी है, अगस्त के बाद दिसंबर में एक बार फिर एक्टिव केसों (MP Corona Active Case Today) की संख्या 150 पार हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98% से ज्यादा बना हुआ है।आज शुक्रवार 10 दिसंबर 2021 को एक बार फिर 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है।इसमें अकेले 8 केस भोपाल में मिले है, जो कि चिंता का विषय है।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगा New Year गिफ्ट, बढ़ेगी 21 हजार तक सैलरी, बकाया DA arrears पर नई अपडेट
मध्य प्रदेश में आज 15 केस मिले है, जिसमें भोपाल में 8, इंदौर में 3, जबलपुर, अलीराजपुर, अनूपपुर और शहडोल में 1-1 पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत हो गई। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, होशंगाबाद, सिंगरौली आदि जिलों में भी नए संक्रमित मिल चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 154 एक्टिव केस हैं। MP में 1 से 9 दिसंबर तक 136 केस आए है।इनमें इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा केस मिले है। वही जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, होशंगाबाद, सिंगरौली आदि जिलों में भी नए संक्रमित मिल चुके हैं।वर्तमान में भोपाल में 75 और इंदौर में 48 एक्टिव केस है।
MP School: छात्रों को लेकर चिंतित बाल आयोग, DEO को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश
दिसंबर के आंकड़ों की बात करें तो 1 दिसंबर को 17, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17, 7 दिसंबर को 16, 8 दिसंबर को 14, 9 दिसंबर को 16 और आज 10 दिसंबर को 15 नए केस मिले है। 10 दिनों में 150 केस मिले है। 9 दिन में भोपाल में 62 और इंदौर में 44 मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 314 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 631 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है।