MP News : सरकार ने छकाया, कांग्रेस नेताओं ने कर ली ठगी, डेंटल डॉक्टर्स के भविष्य पर लगा प्रश्न चिन्ह 

Atul Saxena
Published on -

MP News : मध्य प्रदेश सरकार रोजगार देने के बड़े बड़े वादे और दावे करती है, पिछली दिनों ही 1 लाख पदों को भरने की घोषणा सरकार ने की है और इसे 15 अगस्त भरने की टाइम लिमिट भी रखी हैं लेकिन सरकारी नौकरी देने के वादे और उसकी जमीनी हकीकत में कितना बड़ा अंतर हैं ये हम आज आपको बतायेंगे, हमें उन डेंटल स्टूडेंट्स ने अपनी व्यथा बताई है जिसे ना सिर्फ सरकार ने ठगा, मेडिकल एजुकेशन विभाग ने ठगा बल्कि लगे हाथ कांग्रेस ने भी मौके का फायद उठा कर उन्हें ठग लिया, इनमें से किसी ने भावनाओं के साथ, किसी ने भविष्य के साथ तो किसी ने पैसों के साथ ठगा, अब इन डेंटल स्टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उनके सामने न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला

मामला 2017 में बीडीएस (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी) कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स से जुड़ा है, इस साल करीब 1300 स्टूडेंट्स ने प्रदेश में डेंटल कॉलेजों में एडमिशन लिया, एडमिशन के समय 7 जुलाई 2017 को राजपत्र के अनुसार उनसे इंटर्नशिप के बाद एक साल ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी सेवा का बॉन्ड भरवाया गया, शर्तों के अनुसार बॉन्ड तोड़ने पर 10 लाख रुपये हर्जाने के सहमति पत्र पर भी दस्तखत लिए गए, लेकिन जब 2022  में कोर्स पूरा हुआ और स्टूडेंट्स ने ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग के लिए अपडेट लेना शुरू किया तो उन्हें जो बताया गया उससे उनके होश उड़ गए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....