MP में विकास कार्यों की गति तेज, 292 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण, प्राथमिकता से पूरे होंगे कार्य, 17 जिलों को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

MP Development Work, MP Road Development : मध्यप्रदेश में विकास की राह तेज हो गई है। लगातार मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल बैठक द्वारा विभिन्न जिलों को महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही आम जनता के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की जा रही है। प्रदेश के लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहनों और इसके बाद अब युवाओं के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। वहीं अब प्रदेश के 17 जिलों के लिए 292 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

17 जिलों में 292 करोड़ रुपए की लागत से होगा विकास कार्य

मध्य प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रुपए की लागत से 9 पुल और 14 सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में इस बैठक पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। वहीं 273वीं राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति द्वारा निर्माण कार्य की दरें स्वीकृत की गई। वही मंत्री ने सभी मुख्य अभियंता और कार्यपालन यंत्री यों को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे

मंत्री के मुताबिक वर्षा काल शुरू होने से पूर्व सभी कार्य को पूरा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में सड़क पुल और रेलवे ओवरब्रिज के कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। इतिहास में पहली बार 105 ओवर ब्रिज बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मध्य प्रदेश से उपलब्धियों में लगातार देश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

लोक निर्माण के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जिले सागर, भोपाल, हरदा, सीहोर, रीवा, निवाड़ी, सतना, रायसेन, श्योपुर सीढ़ी, बुरहानपुर, शहडोल, दमोह, जबलपुर और खंडवा जिले में 292 करोड़ के कार्य का आदेश जारी किया गया है।

इन कार्यों का होगा निर्माण

जिन कार्यों का निर्माण किया जाना है उसमें,

  • सागर जिले में रेहली तहसील अंतर्गत सेजनवार से गणेशगंज आश्रम, गणेश स्टेशन से सपेरा बस्ति तक, तालसमेरा गोशाला पहुँच मार्ग, पचारा पिपरीया कचयाना मोहल्ला से बैरागी बाबा मंदिर तक, काछी पिपरीया से हनुमान टोरी तक तथा सुकाड नाला पर पुलिया निर्माण, तारा देही मंदिर से बेलई माफी पहुँच मार्ग सड़क 9 करोड़ 74 लाख रूपये की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।
  • इनमें 160 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत के 9 ब्रिज में
  • सागर जिले में दो, बीना-बरोदिया-कैथोरा-कुरवाई मार्ग पर बीना नदी पर 10 करोड़ 28 लाख रूपये तथा
  • खुरई-राहतगढ़ मार्ग पर बीना नदी पर 9 करोड़ 31 लाख रूपये लागत के पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
  • भिण्ड जिले में रिदौली-बगुलरी मार्ग पर क्वारी नदी पर 11 करोड़ 41 लाख रूपये,
  • भोपाल जिले में भदभदा-निपानिया मार्ग पर हलाली नदी पर 11 करोड़ 88 लाख रूपये,
  • निवाड़ी जिले में मारूगता से जैरोना मार्ग पर जामनी नदी पर 10 करोड़ 47 लाख रूपये,
  • हरदा जिले में पोखरनी से हरदा व्हाया अहलवाड़ा मार्ग पर 11 करोड़ 36 लाख रूपये,
  • दमोह जिले में दमोह-बांदकपुर मार्ग पर 39 करोड़ 91 लाख रूपये रेलवे ओव्हर-ब्रिज,
  • शहडोल जिले में बेलटा-चौरी मार्ग में सोन नदी पर 19 करोड़ 39 लाख रूपये तथा
  • हरदा जिले में इटारसी-खण्डवा, रेल सेक्शन में 27 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से रेलवे ओव्हर-ब्रिज निर्माण कार्य को स्वीकृत दी गई है।
  • 11 जिले सागर, हरदा, सीहोर, रीवा, सतना, धार, रायसेन, श्योपुर, सीधी, बुरहानपुर तथा जबलपुर जिले में 14 सड़कों के निर्माण के लिए 132 करोड़ 32 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News