MP Election 2023 : कांग्रेस में शामिल हुए BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने भी थामा “हाथ”

Atul Saxena
Updated on -

MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भाजपा को लगातार झटके दे रही है कांग्रेस ने आज अपना कुनबा और बढ़ा लिया, आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने कांग्रेस का “हाथ” थाम लिया।

नाराज भाजपा नेता ज्वाइन कर रहे कांग्रेस 

चुनावों में जनता के बीच शह और मात के खेल से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच शतरंज का खेल जारी है, अभी तक का जो स्कोर है उस हिसाब से कांग्रेस इसमें बाजी मारती दिखाई दे रही है, भाजपा नेताओं द्वारा नकारने के बावजूद शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा जैसे खेमों में बटी भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं , खास बात ये है कि पार्टी छोड़ने वालों में विधायक भी शामिल हैं, भाजपा से इस्तीफा देने वाले सभी नेता पार्टी पर उपेक्षा के आरोप लगाकर अलविदा कहते जा रहे हैं।

 कांग्रेस में शामिल हुए BJP विधायक और पूर्व विधायक 

आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भाजपा छोड़कर जाने वाले शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, धार जिले के कद्दावर भाजपा नेता पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत, गुना के पूर्व विधायक स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह रघुवंशी की पुत्री सिंधिया समर्थक नेत्री अंशु रघुवंशी, झाँसी के दो बार के पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र चंद्रभूषण उर्फ़ गुड्डू राजा (सागर) , पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे डॉ आशीष अग्रवाल गोलू ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

भाजपा का चुनावी गणित बिगाड़ सकती है ये भगदड़ 

इन बड़े नेताओं के अलावा कई अन्य नेताओं और इन नेताओं के समर्थकों ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली, कांग्रेस का दावा है कि ये सभी नेता कमल नाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस में आये हैं जिसका लाभ पार्टी को विधानसभा चुनाव में अवश्य मिलेगा। बहरहाल जिस तरह से नेता चुनाव से बहुत पहले भाजपा छोड़कर जा रहे हैं और बड़े नेता इसे एक सामान्य प्रक्रिया मान रहे हैं कहीं मतदाता भी शिफ्ट हो गया तो भाजपा के लिए मुश्किल हो जाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News