एमपी विधानसभा चुनाव 2023 : मतदाता पर्ची घर नहीं पहुंची तो परेशान ना हों, इन 12 फोटोयुक्त दस्तावेज में से किसी को भी दिखाकर आप कर सकते हैं मतदान

Atul Saxena
Published on -
MP Election 2023

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कल 17 नवंबर को मतदान होना है, निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, मतदान दल आज मतदान केन्द्रों पर पहुँच गए हैं , कल सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने घर घर मतदाता पर्चियों ( वोटर स्लिप) का वितरण कराया है फिर भी बहुत से मतदाता ऐसे हैं जिनके पास तक ये  मतदाता पर्चियां नहीं पहुंची लेकिन ऐसे मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है, वे कैसे मतदान कर सकते हैं हम आगे बता रहे हैं।

घर घर पहुंचाई गई है क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, पता, निर्वाचक नामावली में क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है।

12 फोटोयुक्त दस्तावेजों को मतदान के लिए दी गई है मान्यता 

जिन 12 फोटोयुक्त दस्तावेजों को मतदान के लिए मान्य किया गया है उसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, इसमें से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर 17 नवंबर को मतदान कर सकता है।

NRI के लिए रहेगी ये व्यवस्था 

गौरतलब है कि अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा। फोटो ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो पाने से मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News