MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मप्र चुनाव : भाजपा के ‘दृष्टि पत्र’ में युवाओं के लिए क्या है ख़ास, पढ़िए यहां

Written by:Mp Breaking News
Published:
मप्र चुनाव : भाजपा के ‘दृष्टि पत्र’ में युवाओं के लिए क्या है ख़ास, पढ़िए यहां

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना दो रुपों में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पहला ‘समृद्ध मध्यप्रदेश दृष्टि पत्र’ और दूसरा ‘नारी शक्ति संकल्प पत्र’ है।  ‘दृष्टि पत्र’ में महिलाओं, युवा और किसानों के साथ -साथ हर वर्ग पर फोकस किया गया है।खास बात ये है कि कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी इस पत्र के माध्यम से युवाओं को साधने की पूरी कोशिश की है। मध्य प्रदेश में चौथी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही बीजेपी ने जनता से वादों की झड़ी लगा दी है। राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा कराने का वादा किया है। पत्र में कहा गया है कि हर साल 10 लाख रोजगार, स्वरोजगार के अवसर  उपलब्ध कराने के प्रयास हम करेंगे। युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करेंगे। व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का लक्ष्य रखा है।