भोपाल।
मध्यप्रदेश में मतगणना जारी है।कांग्रेस 116 और भाजपा 103 पर आगे चल रही है। अबतक चार नतीजे आ चुके है जिनमें चारों भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए है। इनमें रतलाम शहर से भाजपा चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह मकवाना, सागर से भाजपा के शैलेंद्र जैन और सीधी के चितरंगी से बीजेपी के रतन सिंह जीत चुके है वही शिवराज सरकार के 11 मंत्रियों पर हार का खतरा मंडरा रहा है। शुरुआती रूझानों में भाजपा को बढ़त मिली है लेकिन माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में त्रिशंकु सरकार बन सकती है। भाजपा सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं वहीं, कांग्रेस के भी कई नेता पीछे हैं ।
इनमें मंत्री अंतर सिंह आर्य और दीपक जोशी हार गए है, वही लाल सिंह आर्य ने पहले ही हार मान ली है और इसका ठीकरा सीएम के माई के लाल के बयान पर फोड़ा है। बताते चले कि बीते दिनो ंचुनाव प्रचार के दौरान हाटपिपल्या में मंत्री दीपक जोशी का बहुत विरोध हुआ था। लोगों ने वापस जाओ के नारे तक लगाए थे। शुरु से वहां भाजपा के प्रति मतदाताओं का रुख उग्र रहा जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।इसके साथ ही भाजपा के मंत्री विजय शाह मंत्री सुरेन्द्र पटवा और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन जीत गए है।हालांकि पहले दोनों पीछे चल रहे थे, लेकिन धीरे धीरे बढ़त बनाकर विजयी हासिल की ।
11 मंत्री पीछे
मंत्री लाल सिंह आर्य
मंत्री ललिता यादव
मंत्री शरद जैन,मंत्री
नरोत्तम मिश्रा
मंत्री बालकृष्ण पाटीदार
मंत्री जयभान सिंह पवैया
मंत्री रुस्तम सिंह
मंत्री रामपाल सिंह
मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे
कांग्रेस के ये नेता पीछे
सुरेश पचौरी
सरताज सिंह
अजय सिंह
ये मंत्री अब भी आगे
गौरीशंकर बिसेन
गोपाल भार्गव
भाजपा के पूर्व मंत्री कमल पटेल आगे।
मंत्री संजय पाठक
मंत्री नारायण कुशवाहा
वित्तमंत्री जयंत मलैया
LIVE UPDATE-अब तक ये जीते
थांदला से कांग्रेस के वीर सिहं भूरिया जीते।
रतलाम शहर से भाजपा चेतन्य काश्यप
रतलाम ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह मकवाना
सागर से भाजपा के शैलेंद्र जैन
सीधी के चितरंगी से बीजेपी के रतन सिंह जीत
इंदौर-4 से मालिनी गौड़ जीती
सीहोर से बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय जीते
-सिंगरौली जिले की चितरंगी से भाजपा के अमर सिंह की जीत
-नरयावली से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप लारिया की जीत
-मंदसौर के मल्हारगढ़ से भाजपा उम्मीदवार जगदीश देवड़ा जीते।