भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP बजट 2022–23 महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस वर्ष बजट (budget) में कई ऐसी योजनाओं (schemes) को शामिल किया गया है, जो महिलाओं को प्रगति और उन्नति (women development) की राह पर ले जाएगी और कई नई योजनाओं की शुरूआत इस बजट सत्र (budget session) में होने वाली है। इस लिस्ट में कन्या विवाह योजना भी शामिल है। बता दें कि इस वर्ष के बजट के मुताबिक कन्या विवाह योजना फिर से शुरू की जाएगी । कन्या विवाह योजना की मदद से गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक परेशानी (financial problem) को कम किया जाता है, इस योजना के तहत कन्या के विवाह समारोह में पूजा- पाठ की चीजें खरीदने के लिए धनराशि (money) बचत खाते में जमा कराए जाते हैं।
यह भी पढ़े… NMML Recruitment: कई पदों पर निकली भर्ती, होगी आकर्षक सैलरी, जल्दी करें आवेदन..
साथ ही साथ महिला स्वसहायता समूहों (women self help groups) के प्रशिक्षण, काउंसलिंग, कौशल संवर्धन (skill enhancement), उत्पादों की मार्केटिंग और अन्य सुविधाएं के लिए मुख्यमंत्री महिला उद्यम शक्ति योजना की शुरुआत होगी। साथ ही साथ मध्य प्रदेश की 41 लाख से अधिक बेटियों के भविष्य को भी सुरक्षित किया जाएगा, जिसके लिए लाडली लक्ष्मी योजना का विस्तार (expand) होगा, जिसके लिए सरकार द्वारा 1400 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त (financially empowered) बनाने के लिए अजीविका मिशन में भी प्रावधान किया गया है। महिला आर्थिक विकास निगम को भी सुधारा जाएगा और उसे और भी अच्छा बनाया जाएगा। महिलाओं के लिए रोजगार मूलक आर्थिक सहायता की नई योजना का प्रस्ताव भी पारित किया गया है, इसके लिए 50 करोड़ रूपए का प्रावधान सरकार द्वारा दिया जाएगा।