किसानों के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, सीएम शिवराज ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश, मिलेगा लाभ

shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में खाद्य वितरण व्यवस्था में आ रही कमी को तत्काल पूरा किया जाएगा। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने इसके निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को सही ढंग से बिना परेशानी के खाद उपलब्ध कराया जाए। उन्हें इसके लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, यह सुनिश्चित किया जाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सीएम शिवराज ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उर्वरक की उपलब्धता है। वितरण व्यवस्था की जहां कमी हो उसे पूरा किया जाए, कलेक्टर व्यवस्था करें और किसानों को उर्वरक लेने में मदद करें। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है।

सीएम शिवराज ने बैठक में सतना सागर से राजगढ़ और नीमच जिले के कलेक्टर से खाद की उपलब्धता वितरण और व्यवस्था के संबंध में बातचीत की है। कटनी कलेक्टर ने कहा कि बैंक सहयोग कर रहे हैं, 5:30 बजे तक खाद का वितरण करने का प्रबंध किया गया है। सीएम शिवराज ने इसी तरह की व्यवस्था अन्य जिले में करने के निर्देश दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi