भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र में जारी तबादलों के क्रम (MP Transfer) में राज्य सरकार (MP Government) ने IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। गृह विभाग (MP Home Department) ने आज शनिवार को जारी आदेश में 5 IPS अधिकारियों को उनके वर्तमान पास स्थापना के साथ अतिरिक्त प्रभार (MP IPS Additional Charges) भी सौंपे हैं।