ठंडे बस्ते में खनिज नीति में संशोधन का प्रस्ताव, चुनाव बाद ही होगा फैसला

mp-Government-not-in-the-mood-to-change-mineral-policy-before-loksabha-elections

भोपाल। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खनिज नीति में संशोधन करने के निर्देश दिए थे। खनिज विभाग की ओर से खनिज नीति में संशोधन का प्रारूप पिछले महीने मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया था, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खनिज नीति में संशोधन के प्रस्ताव को मंंजूरी नहीं दी है। ऐसे में संभावना है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीति में संशोधन नहीं हो पाएगा। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता की कमान संभालते ही मौजूद खनिज नीति में संशोधन का प्रस्ताव विभाग से 10 दिन के भीतर बुलवाया था। साथ ही निर्देश दिए थे कि मौजूदा खनिज नीति से पंचायतों का भला नहीं हो रहा है, नहीं पंचायतों द्वारा रेत खदानों का संचालन ठीक से किया जा रहा है। जिससे राजस्व की हानि भी हो रही है। इसके लिए नीति में जरूरी सुधार की जरूरत है। इसके बाद विभाग की ओर से रेत खदानों में उत्खनन से लेकर परिवहन तक का नया प्रारूप बनाकर मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया था, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खनन नीति को मंजूरी नहीं दी है। न ही प्रस्ताव विभाग को लौटाया है। बताया गया कि सरकार फिलहाल रेत नीति को बदलने को तैयार नहीं है। इसका फैसला लोकसभा चुनाव के बाद ही हो सकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News