मध्यप्रदेश में अब ऑनलाइन शराब बेचेगी सरकार

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार की 2020-21 के लिए प्रस्तावित आबकारी व्यवस्था में राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार नए-नए उपाय कर रही है ।इसमें सबसे नया उपाय विदेशी शराब के प्रदाय को ऑनलाइन करना है यानी कि अब आप घर बैठे बैठे शराब की बोतल मंगा सकते हैं ।सरकार का दावा है कि इस व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रत्येक बोतल में बारकोड लगाया जाएगा और हर बोतल की निगरानी की व्यवस्था की जाएगी लेकिन यह संभव हो पाएगा या नहीं यह तो सहज समझ में आता है ।इतना ही नहीं सरकार अंगूर उत्पादक कृषकों की आय में बढाने के लिए अंगूर से बनाई जाने वाली शराब की प्रसार के लिए पर्यटन स्थलों पर 15 नए आउटलेट खोलेगी।इन आउटलेटओं की फीस 10000 रू वार्षिक रहेगी। हालांकि सरकार ने कड़ी आलोचना की चलते उप दुकाने नहीं खोलने का निर्णय लिया है। प्रदेश की सभी 2544 देसी मदिरा दुकानों एवं 1061 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन पिछले साल की तुलना में 25% की वृद्धि  की टेंडर से नीलामी या नवीनीकरण से किया जाएगा। प्रदेश के चार बड़े महानगरों इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में दुकानों के 2-2 समूह 12 नगर निगमों वाली जिलों में दुकानों का एक समूह और शेष 36 जिलों में नवीनीकरण लॉटरी या ई टेंडर के माध्यम से दुकानें खोली जाएंगी ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News