14 सितंबर को MP के राज्यपाल मंगुभाई पटेल लंदन में होंगे सम्मानित, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन चैप्टर द्वारा मिलेगा सम्मान

Atul Saxena
Published on -

MP News : मध्य प्रदेश के लिए ये एक अच्छी खबर है, प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन चैप्टर सम्मानित करने जा रहा है, कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में होगा।

14 सितंबर को ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में होगा सम्मान समारोह 

राज्य शासन द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राज्यपाल मंगुभाई पटेल को 14 सितंबर 2023 को  ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। लंदन के स्थानीय समय के अनुसार ये कार्यक्रम शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगा। प्रवास के दौरान राज्यपाल फ्रेड्स ऑफ मध्यप्रदेश के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

11 से 18 सितंबर तक विदेश प्रवास पर रहेंगे राज्यपाल 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल 11 सितंबर को लंदन के लिए परवाना होंगे, वे 11 से 18 सितंबर तक विदेश प्रवास पर रहेंगे, लंदन से प्रवास के बाद वे 18  सितंबर को  भारत लौटेंगे।

मप्र के 19वें राज्यपाल है मंगुभाई पटेल, गुजरात से आते हैं 

राज्यपाल मंगुभाई का पूरा नाम मंगुभाई छगनभाई पटेल है, वे गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, वे गुजरात सरकार में मंत्री भी रहे हैं और गुजरात विधानसभा के कार्यकारी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं, मंगुभाई पटेल मध्य प्रदेश के 19 वें राज्यपाल हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News