MP : सरकार द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर की जा रही पहल, कर्मचारी संघ ने की यह मांग

Indian Postal Department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 18 अगस्त 2022 को जारी आदेश द्वारा समस्त 54 विभागों से रिक्त पदों को लेकर 23, 24, 25 अगस्त को जानकारी मांगी गई है विभागों द्वारा इन 3 दिनों में रिक्त पदों की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें… देवास : डकैती की योजना बना रहे इंदौर के 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

सरकार द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर की जा रही इस पहल का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि हर विभाग में जो कर्मचारी संविदा स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी के रूप में वर्षों से कार्य कर रहे हैं उन कर्मचारियों को रिक्त पदों पर प्राथमिकता से नियमित करते हुए ही शेष पदों की पूर्ति की जाए क्योंकि विभागों में जो कर्मचारी पहले से संविदा या स्थाई कर्मी के रूप में काम कर रहे हैं उन को नियमित करने से उनके अनुभव का लाभ मिलेगा और सरकार पर भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं आएगा साथ ही उनको स्थाई नौकरी की सुविधा मिलेगी प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों की पहले सुध ले उसके बाद रिक्त पदों की पूर्ति करे ताकि मध्य प्रदेश में बेरोजगारों को भी रोजगार मिले।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur