भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश सरकार दो से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मना रही है। इसे पूरे प्रदेश में उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा, खास बात यह है कि इस मौके पर बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस तो दिए जाएंगे साथ ही “मां तुझे प्रणाम योजना” के तहत चयनित दो सौ बालिकाओं को वाघा वार्डर का भ्रमण कराया जाएगा, यह बालिकाएं सात मई को लौटेंगी।
यह भी पढ़ें… आखिर क्यों कहा प्रदेश अध्यक्ष ने -कि “चाहे कोई पीके के आए या खाके कोई चिंता नहीं “
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का मुख्य कार्यक्रम दो मई को भोपाल में आयोजित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसके बाद लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के अन्य कार्यक्रम प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में होंगे, बाकी के कार्यक्रम तीन से 11 मई तक कार्यक्रम होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री मंत्रालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों से इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की जानकारी ली। राजधानी भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं और उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन बालिकाओं को बॉर्डर भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाएगे।