MP: ग्रीन और ऑरेंज जोन में खुलेंगी शराब दुकानें, यहां रहेगी पाबंदी

भोपाल| केंद्र सरकार के एलान के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लॉकडाउन (Lockdown) 17 मई तक बढ़ा दिया गया है| इस बार लॉकडाउन का स्वरुप बदला है| जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन (Green, Orange and Red Zone) में बांटकर लॉकडाउन में छूट दी गई है| ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ गतिविधियों को छूट दी गई है| वहीं शराब दुकानों (Liquor shops) को लेकर भी सरकार ने फैसला किया है| फिलहाल, भोपाल (Bhopal) इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी| अन्य जिलो के रेड जोन एरिया में केवल ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकाने खोली जा सकेंगी। वहीं ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में शराब दुकान खोली जा सकेंगी|

वहीं दूसरी ओर सरकार ने सिनेमाघरों के लिए एक आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके तहत प्रदेश में सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को 17 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है| गौरतलब है कि एमपी में कुल 9 जिले रेड जोन में शामिल है, वहीं 19 जिले ऑरेंज जोन में शामिल किए गए हैं और 24 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News