MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP मदरसा बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर, 10वीं-12वीं की उर्दू माध्यम से परीक्षा, 10 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन, जानें लास्ट डेट

Written by:Atul Saxena
Published:
MP मदरसा बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर, 10वीं-12वीं की उर्दू माध्यम से परीक्षा, 10 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन, जानें लास्ट डेट

MP News : मदरसा बोर्ड से 10वीं-12वीं कक्षा की उर्दू माध्यम से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये खबर महत्वपूर्ण है, इस परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जनवरी से 25 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन तारीखों तक MP Online पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन 

शासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक म.प्र. मदरसा बोर्ड की सत्र 2024 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की सुविधा अधिकृत अध्ययन केन्द्रों पर उपलब्ध है। इन केन्द्रों के माध्यम से विद्यार्थी 10 जनवरी से 25 मार्च 2024 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी उक्त अवधि में आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार भी कर सकते हैं।

मूल दस्तावेज 15 अप्रैल तक भेजना अनिवार्य 

मदरसा बोर्ड  के सचिव के मुताबिक विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन के पश्चात मूल दस्तावेज 15 अप्रैल 2024 तक भेजा जाना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं को केन्द्र एवं राज्य शासन से मान्यता एवं समकक्षता प्राप्त है। इन अधिकृत अध्ययन केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि 30 दिसम्बर 2023 तक अपने अध्ययन केन्द्रों के नवीनीकरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर लें, अन्यथा की स्थिति में वह परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित हो सकते हैं।

सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि जिन जिलों में मदरसा बोर्ड के अधिकृत अध्ययन केन्द्र नहीं हैं उक्त जिले के सुव्यवस्थित मदरसे मदरसा बोर्ड की वेबसाइट mpmb.org.in पर अध्ययन केन्द्र पंजीयन संबंधी दिए गए निर्देश अनुसार प्रस्ताव तैयार करें। अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के प्रस्ताव कार्यालय मदरसा बोर्ड को भेजें।