Tue, Dec 30, 2025

MP News : 5 महीने से वेतन न मिलने के कारण 11 बहनों ने नहीं मनाया रक्षाबंधन

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
MP News : 5 महीने से वेतन न मिलने के कारण 11 बहनों ने नहीं मनाया रक्षाबंधन

MP News : प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तरफ लाडली बहनों को रक्षाबंधन उपहार दे रहे हैं वहीं खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग में केमिस्ट के पद पर कार्यरत 11 महिला 3 पुरुष कर्मचारियों एवं 8 हेल्पर को 5 महीने से वेतन न मिलने के कारण उनके घरों में रक्षाबंधन का पर्व नहीं मनाया गया है।

5 महीने से नहीं मिला वेतन

बताया जा रहा है कि इस समय आउटसोर्स कर्मचारियों का परिवार अपनी जिंदगी का गुजारा कर रहा है कर्मचारियों पर मकान किराया व किराना सहित अन्य चीजों को लेकर भारी परेशानी में अपने दिन गुजार रहे हैं विभाग में कार्यरत केमिस्ट को 13800 एवं हेल्पर को प्रतिमाह 8000 वेतन मिलता है जून में आयुक्त महोदय को आवेदन देने के बाद भी में आउटसोर्स कर्मचारी को वेतन नहीं मिलना बहुत ही दुखदाई है आउटसोर्स के नाम पर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।

यह की मांग

प्रदेश के मुखिया द्वारा एक तरफ लाडली बेटी,लाडली बहनों को उपहार देकर आगे बढ़ाया जा रहा है वहीं काम करने वाली 11 महिला कर्मचारियों सहित 22 कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन न मिलाना दुखद है तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री व आयुक्त सुदाम खाड़े से वेतन से वंचित इन कर्मचारियों को तत्काल वेतन प्रदान करवाते हुए उनकी पीएफ राशि भी जमा कराने की मांग की है।