Mon, Dec 29, 2025

MP News : पुलिस इंस्पेक्टर्स को मिली पदोन्नति, कार्यवाहक DSP बने, पदस्थापना आदेश जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
MP News : पुलिस इंस्पेक्टर्स को मिली पदोन्नति, कार्यवाहक DSP बने, पदस्थापना आदेश जारी

MP Police Promotion 2023 : राज्य शासन ने आज गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस इंस्पेक्टर्स (MP Police Inspectors Promotion)  को एक तोहफा दिया है, पुलिस मुख्यालय ने आज एक आदेश जारी कर पुलिस इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया है।आज 26 जनवरी 2023 को जारी पदोन्नति सूची में 124 पुलिस इंस्पेक्टर्स के नाम शामिल हैं।

आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक  के पद पर कार्य करने वाले निरीक्षक यानि इंस्पेक्टर्स डीएसपी पद पर वरिष्ठता या वेतन भत्ते का दावा नहीं करेंगे परन्तु जब तक इस पद पर कार्य करेंगे डीएसपी की श्रेणी की वर्दी पहनेंगे और डीएसपी की सभी शक्तियों का प्रयोग करेंगे।