MP News : 39 वाणिज्य कर अधिकारी बने सहायक आयुक्त, आदेश जारी

 

MP News : मध्यप्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग ने 39 वाणिज्य कर अधिकारियों को सहायक आयुक्त के रूप में उच्च पद का प्रभार दिया है। मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि विभागीय समिति की बैठक दिनांक 18/5/2023 को आयुक्त वाणिज्यकर की स्थापना के अंतर्गत विभाग के रिक्त पदों पर कनिष्ठ स्तर के पात्र अधिकारियों को उच्चतर पद नाम के साथ पदस्थ किए जाने का राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय निर्णय लिया गया है, जिससे विभाग के प्रशासनिक तथा विधिक कार्यों का प्रभावी संपादन सुनिश्चित हो सकेगा। कार्यभार प्रभार दिए जाने का आदेश किसी भी समय बिना किसी पूर्व नोटिस सूचना के सक्षम प्राधिकारी द्वारा निरस्त किया जा सकेगा। साथ ही उनको उनके मूल पद पर वापस किया जा सकता है और प्रभाव वर्तमान व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु दिया जा रहा है इसे पदोन्नति पदस्थापना ना माना जाए।

उच्चतर पदनाम के साथ पदस्थ अधिकारी का वेतनमान वही रहेगा जो उन्हें अपने वास्तविक कनिष्ठ पद पर प्राप्त हो रहा है उच्चतर पदनाम के कार्यकाल आधार पर उक्त पद की वरिष्ठता संबंधित अधिकारी को प्राप्त नहीं होगी।

प्रशासकीय निर्णय के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा निम्नानुसार अधिकारियों को उच्च स्तर पदनाम के साथ उनके नाम के सम्मुख पदस्थापना स्थल पर आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ किया जाता है।

यहां देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”494134″ /]

 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News