भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP हाई कोर्ट (MP High Court) को जल्दी ही 6 नए जज मिलने वाले हैं। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने अनुशंसा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होते ही नए जजों की नियुक्ति हो जाएगी। खास बात ये नए जजों में से तीन न्यायिक सेवा से जुड़े हैं तो वहीं तीन अधिवक्ता हैं।
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मप्र हाई कोर्ट के लिए 6 नए जजों की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी है। इन नये जजों में जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता, जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल, जिला जज अमरनाथ केसरवानी, वरिष्ठ एडवोकेट महिंदर सिंह भाटी, एडवोकेट द्वारकाधीश बंसल और एडवोकेट मिलिंद रमेश फड़के के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – Budget 2022 : राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सीएम शिवराज ने बजट को लेकर कही बड़ी बात
संख्या बढ़कर हो जाएगी 35
6 नए जजों की नियुक्ति के बाद मप्र हाई कोर्ट में जजों की संख्या 29 से बढ़कर 35 हो जाएगी। यहाँ बता दें कि मप्र हाई कोर्ट के लिए स्वीकृत पदों की संख्या 53 है । इस हिसाब से अभी भी 18 जज कम है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही ये पद भी भरे जायेंगे।