मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने आज एक अहम् फैसला लेते हुए बीए पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी दी है, विभाग ने फैसला लिया है कि यदि कोई विद्यार्थी बीए पास करता है और वो ग्रेजुएशन के विषय से अलग विषय लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है तो उसकी ये सुविधा दी जाएगी।
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में, मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग की ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शीर्ष समिति’ की बैठक हुई। बैठक में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों, स्नातक स्तर पर संचालित कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश तथा अपरेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) के संबंध में चर्चा की गई।
एडमिशन के लिए विद्यार्थी को देना होगा इंटरव्यू
उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि ऐसे विद्यार्थी जो (स्नातक ग्रेजुएशन) स्तर पर चयनित मुख्य अथवा गौण विषय से अलग किसी अन्य विषय में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) करना चाहते हैं तो उनकी पात्रता का निर्धारण राज्य के विश्वविद्यालयों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पात्र विद्यार्थियों को स्नातक स्तर के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
इन परीक्षाओं पर भी फैसला
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी सत्र से बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली PAT परीक्षा, CUET-UG अथवा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जा सकेगा।





