MP News : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बढ़ी Transfer की डेट, अब 10 जून तक हो सकेंगे तबादले, आदेश जारी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले तीन साल से ट्रांसफर पर प्रतिबंध था। अब नई तबादला नीति मंजूर होने के बाद ट्रांसफर हो रहे हैं ,इसकी समय सीमा पहले 1 मई से 30 मई निर्धरित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश शासन ने तबादलों पर लगी रोक की अवधि को बढ़ा दिया है अब 10 जून तक तबादले किये जा सकेंगे सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश आज 30 जून को जारी कर दिए हैं, बता दें कि तबादला नीति की स्वीकृति के बाद शासन ने तबादलों पर्लगा प्रतिबंध 1 मई से 30 मई तक के लिए हटा लिया था जिसे अब बढ़ा दिया गया है ।

1 मई से 30 मई तक होने थे तबादले 

राज्य सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में फैसला लेकर तबादलों पर लगी रोक को एक महीने के लिए हटा लिया था, सरकार ने कहा था कि सभी विभाग 1 मई से 30 मई तक तबादले कर सकेंगे लेकिन पिछली कैबिनेट बैठक में की मंत्रियों ने ये मुद्दा उठाया जिला स्तर से उनके यहाँ अभी तक सूची ही नहीं पहुंची है इसलिए तारीख में वृद्दि होनी चाहिए।

शासन ने समय सीमा बढ़िया , अब 10 जून तक हो सकेंगे Transfer

बैठक में तबादलों में दी गई शिथिलता की अवधि 15 जून तक बढ़ाने की मांग की गई थी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तारीख बढ़ाने के संकेत दिए थे लेकिन 15 दिन अधिक बताये थे तभी समझा जा रहा था कि तबादलों पर शिथिलता 10 जून तक हो सकती है और आज सीमा समाप्त होने से पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 जून तक शिथिलता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।

इसलिए बढ़ाई गई तबादलों की तारीख 

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग, राजस्व विभागऔर स्वास्थ्य विभाग में सबसे अधिक आवेदन आए है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा ट्रांसफर की मारामारी स्कूल शिक्षा विभाग में है, जहां 35 हजार आवेदन आ चुके हैं। राजस्व में 8 हजार और स्वास्थ्य में 4 हजार से ज्यादा तबादलों के आवेदन आए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने तबादलों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

ये है सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश 

MP News : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बढ़ी Transfer की डेट, अब 10 जून तक हो सकेंगे तबादले, आदेश जारी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News