MP News : मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार उन सभी वादों को धीरे धीरे पूरा कर रही है जो मुख्यमंत्री ने किये है, सीएम शिवराज ने पिछले दिनों अप्रैल में जम्बूरी मैदान भोपाल में सकल तेली, साहू राठौर समाज के सम्मेलन में तेल घानी बोर्ड के गठन की घोषणा की थी, घोषणा के बाद सरकार ने इसका गठन कर दिया और समाज के नेता रविकरण साहू को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है।
2013 से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं रविकरण साहू
मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अपर सचिव डॉ एम आर धाकड़ ने रविकरण साहू की नियुक्ति का आदेश जारी किया है, रविकरण साहू जबलपुर से आते हैं, वे राष्ट्रीय तैलिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, रविकरण साहू 2013 से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। भाजपा प्रदेश आईटी सेल के प्रभारी रह चुके हैं।
![MP News : BJP नेता रविकरण साहू मप्र तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त, शासन ने जारी किया आदेश](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/08/mpbreaking42858183.jpg)