MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की वहीं प्रदेश के दो बड़े नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात की, मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा इन योजनाओं के पूरा होने से मध्य प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा।
केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर सरकार गंभीर
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- मध्य प्रदेश से जुड़े दो बड़े नदी जोड़ो अभियान के प्रोजेक्ट हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विशेष रुचि है, इसे लेकर जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मेरी मुलाकात हुई है। केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर हमारी सरकार गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
पीएम मोदी से मुलाकात कर दिया एमपी का आमंत्रण
डॉ मोहन यादव ने कहा कि इन परियोजनाओं के प्रारंभ होने से बुंदेलखंड के साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्र के जिलों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण दिया, जिसमें उन्होंने अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।
मध्यप्रदेश से जुड़े दो बड़े नदी जोड़ो अभियान के प्रोजेक्ट हैं, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की विशेष रुचि है, इसे लेकर जलशक्ति मंत्री श्री @CRPaatil जी से मेरी मुलाकात हुई है।
केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर हमारी सरकार… pic.twitter.com/mKRrXQmDOi
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 26, 2024