Congress declared divisional spokesperson : कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गए हैं, पार्टियां अपने संगठनों को विस्तार दे रही हैं, इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज संभागीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति के आदेश जारी किये ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आज एक पत्र जारी कर 10 नेताओं को संभागीय प्रवक्ता पद पर नियुक्ति की है। उन्होंने लिखा है कि ये नियुक्तियां पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath)के निर्देश पर की जा रही है। इस आदेश में इंदौर से तीन ग्वालियर , भोपाल, जबलपुर से दो- दो और रीवा से एक कांग्रेस नेता का नाम शामिल है।