MP News : कांग्रेस ने 2 नेताओं का किया निलंबन, 12 को कारण बताओ नोटिस

MP CONGRESS Gwalior News

MP Congress News : मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 2 उन नेताओं को निष्कासित कर दिया है जो वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एवं अनर्गल बयानबाजी में शामिल थे। अभी के लिए इन नेताओं को आगामी छह साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। वहीं, अन्य 12 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

यह है मामला

बता दें कि यह कार्रवाई 10 मार्च को गांधी भवन में हुई बैठक के दौरान उपजे विवाद के चलते हुई। तब प्रभारी कैलाश कुंडल और अन्य नेताओं से अभद्रता हुई थी। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इकबाल कुरैशी और इंदलसिंह पंवार को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। कुरैशी पार्षद है, उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से वे लगातार वरिष्ठ नेता और खासकर जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल का बैठकों में विरोध करते थे। अनुशासनात्मक तरीके से प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के सामने भी विरोध जता चुके थे। इधर, इंदलसिंह पंवार पर कार्रवाई की वजह यह है कि, बैठक के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कैलाश कुंडल के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी।

इन नेताओं को जारी किया कारण बताओं नोटिस

जिन 12 नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, उनमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास, अर्श पाठक, विनोद यादव, शेख असलम, इमरान गौरी, अक्तर मंसूरी, गुलशन अरोरा, रितेश मेलोन्दे, नवीन यादव, आलोक रावत, मुजाहिद कुरैशी तथा लव जोशी शामिल है। इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज भरतकर का कहना है कि, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जिला प्रभारी ने अपने स्तर से प्रदेश संगठन से शिकायत की होगी।

MP News : कांग्रेस ने 2 नेताओं का किया निलंबन, 12 को कारण बताओ नोटिस


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News