MP News : कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सतपुड़ा भवन सहित प्रदेश के कलेक्टर कार्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन, ये है वजह

Atul Saxena
Published on -

MP News :  चुनावी साल में अब प्रदेश के कर्मचारी सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं और सरकार को उसके वादे याद दिला रहे हैं जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है, अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वान, महाविद्यालायीन अतिथि विद्वान, चिकित्सा शिक्षक के बाद प्रदेश के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को जब भी महंगाई भत्ता दिया जाता है केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप 

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को केंद्रीय तिथि केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत दी जा रही है वहीं प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत जब भी दी जा रही है केंद्रीय दर केंद्रीय तिथि से नहीं दी जा रही, इस कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

1 फरवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ होगा प्रदर्शन  

कर्मचारी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई बार बोला गया है केंद्रीय तिथि व केंद्रीय दर से महंगाई भत्ता देंगे लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा,  तिवारी ने बताया कि हमने 29 जनवरी को अंबेडकर मैदान में प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जिसे निरस्त कर दिया गया। इसलिए अब अनुमति निरस्त करने एवं महंगाई भत्ता के विरोध में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा समस्त जिला कलेक्टर कार्यालयों एवं भोपाल में सतपुड़ा भवन पर 1 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इन नेताओं ने की प्रदर्शन की सफल बनाने की अपील 

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस रजक, महामंत्री वीरेंद्र सिंह बघेल, रत्नेश मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी, मोहम्मद सलीम प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी, भोपाल जिले के अध्यक्ष मोहन अय्यर एवं भोपाल जिले के समस्त विभागीय समिति अध्यक्ष ने विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है ताकि सरकार कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों की अनदेखी न कर कर्मचारियों को अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों की तरह केंद्रीय दर केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता/राहत के साथ केंद्र के समान सुविधा देने की हमारी मांग पूरी करे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News