किसान और युवा पूर्णतः बदहाली का शिकार, सरकार झूठी घोषणा और प्रलोभन देने में व्यस्त – डॉ. विक्रांत भूरिया

Amit Sengar
Published on -

MP News : प्रदेश में लगातार बारिश से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है ऐसे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया आज किसानों से मिलने पहुँचे तो किसानों ने अपनी आपबीती सुनाई कि किस तरह सरकार ने किसानों को इस मुसीबत के वक़्त में अकेला छोड़कर सौतेला व्यवहार दिखाया है।

अतिवर्षा से फसल हुई बर्बाद

आपको बता दें कि एक तरफ जहां केंद्र से मिलने वाली किसान सम्मान निधि में किसानों को अपात्र घोषित कर उनसे सम्मान निधि की राशि वापस मांगने की बात सामने आई है। तो दूसरी तरफ पहले सूखे का शिकार हुई फसल अब अचानक अतिवर्षा से पूर्णतः फसल बर्बाद होने की स्तिथि तक आ पहुँची है।

किसान वर्ग लगातार बदहाली के शिकार हैं तो दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं को हर हद तक छला जा रहा है। जिसके फल स्वरूप आज पूरे देश का युवा आज “राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस” मना रहा है। डॉ. भूरिया ने किसानों से मिलकर उनके दर्द को सुना और यथासंभव सहायता करने का विश्वास दिलाया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News