Tue, Dec 30, 2025

किसान और युवा पूर्णतः बदहाली का शिकार, सरकार झूठी घोषणा और प्रलोभन देने में व्यस्त – डॉ. विक्रांत भूरिया

Written by:Amit Sengar
Published:
किसान और युवा पूर्णतः बदहाली का शिकार, सरकार झूठी घोषणा और प्रलोभन देने में व्यस्त – डॉ. विक्रांत भूरिया

MP News : प्रदेश में लगातार बारिश से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है ऐसे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया आज किसानों से मिलने पहुँचे तो किसानों ने अपनी आपबीती सुनाई कि किस तरह सरकार ने किसानों को इस मुसीबत के वक़्त में अकेला छोड़कर सौतेला व्यवहार दिखाया है।

अतिवर्षा से फसल हुई बर्बाद

आपको बता दें कि एक तरफ जहां केंद्र से मिलने वाली किसान सम्मान निधि में किसानों को अपात्र घोषित कर उनसे सम्मान निधि की राशि वापस मांगने की बात सामने आई है। तो दूसरी तरफ पहले सूखे का शिकार हुई फसल अब अचानक अतिवर्षा से पूर्णतः फसल बर्बाद होने की स्तिथि तक आ पहुँची है।

किसान वर्ग लगातार बदहाली के शिकार हैं तो दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं को हर हद तक छला जा रहा है। जिसके फल स्वरूप आज पूरे देश का युवा आज “राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस” मना रहा है। डॉ. भूरिया ने किसानों से मिलकर उनके दर्द को सुना और यथासंभव सहायता करने का विश्वास दिलाया।