भू-अधिकार ऋण पुस्तिका ऑनलाइन प्राप्त करें किसान : गोविंद सिंह राजपूत

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (State Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput) ने कहा कि, प्रदेश के किसानों (farmers) व आम जनता को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका (land rights loan book online) प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं के एनड्रायड मोबाइल से निर्धारित शुल्क 10 रुपये अदा कर ले सकता है।

यह भी पढ़े…सिंधिया के खिलाफ विवादित बैनर पर भड़की भाजपा, FIR की मांग


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”