फर्जी नर्सिंग कॉलेजों संचालकों के खिलाफ दर्ज हो FIR, NSUI ने सहायक पुलिस आयुक्त और नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर की मांग

MP News : मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं हाल ही में मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में सख्त रुख अपनाते हुए हाइकोर्ट ने 19 नर्सिंग कॉलेजों की मन्यता रद्द कर दी है। इसे लेकर एनएसयूआई ने फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। छात्र नेता रवि परमार के नेतृत्व में एनएसयूआई ने सहायक पुलिस आयुक्त और नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

यह है मामला

छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में जिन नर्सिंग कॉलेजों ने फर्जी फैकल्टी लगाकर मान्यता प्राप्त की थी उन कॉलेज संचालकों पर तत्काल FIR दर्ज की जाए। और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो क्योंकि इनकी वजह से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक चुका हैं।

फर्जी नर्सिंग कॉलेजों संचालकों के खिलाफ दर्ज हो FIR, NSUI ने सहायक पुलिस आयुक्त और नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर की मांग

छात्र नेता परमार ने मांग करते हुए कहा कि फर्जी फैकल्टी वाले नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को नियमानुसार दूसरे कॉलेजों में जल्द से जल्द ट्रांसफर किया जाए। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य सुरक्षित रहें।

फर्जी नर्सिंग कॉलेजों संचालकों के खिलाफ दर्ज हो FIR, NSUI ने सहायक पुलिस आयुक्त और नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर की मांग

छात्र नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन फर्जी कॉलेज संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। साथ ही सीएम हाउस का घेराव भी किया जाएगा। इस मौके पर राजवीर सिंह, ईश्वर चौहान,विराज यादव,सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स मौजूद रहे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News