Sat, Dec 27, 2025

Congress कार्यालय में अस्थाई और संविदा कर्मचारियों का महासम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात, इन मांगों को रखेंगे सामने

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Congress कार्यालय में अस्थाई और संविदा कर्मचारियों का महासम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात, इन मांगों को रखेंगे सामने

MP News : मध्य प्रदेश के आउटसोर्स, अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी कांग्रेस के आव्हान पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने आउटसोर्स कर्मचारियों का महासम्मेलन होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कर्मचारियों के महासम्मेलन में शामिल होंगे। बड़ी संख्या कर्मचारी वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। कर्मचारी कांग्रेस के सामने कई मांगे रख सकते है। वचन पत्र में कर्मचारियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ घोषणा भी कर सकते हैं।

भोपाल में पहली बार कांग्रेस के बैनर तले सभी संगठनों के आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारियों का महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें शिवराज सरकार द्वारा सरकारी विभागों में लागू किए गए अन्यायकारी आउटसोर्स कल्चर से पीड़ित प्रदेश भर से सभी विभागों के हजारों की संख्या में आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

बता दें कि इस महासम्मेलन में व्यावसायिक शिक्षक, सभी विभागों के कंप्यूटर आपरेटर, स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मी, निर्वाचन विभाग, एमपीईबी, एवीडी, सर्वेक्षण सहायक, पोलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता, आईटीआई मेहमान प्रवक्ता, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जल जीवन मिशन, आपूर्ति निगम, मंत्रालयों, संचलनालयों, वेयर हाउस कार्पाेरेशन, संविदा प्रेरक, मीटर रीडर, बैंकिंग क्षेत्र, सहित सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मी, एमपीईबी के अनुकंपा आश्रित परिवार संघ एवं निकाले गए कर्मचारी हजारों की संख्या में भोपाल पहुंचकर महासम्मेलन में भाग लेंगे।