Thu, Dec 25, 2025

MP News : गृह विभाग ने दो IPS अधिकारियों को पदोन्नत किया, पदस्थापना आदेश जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने आदेश जारी कर जिन दो IPS अधिकारियों का पदोन्नति आदेश आज 28 फरवरी को जारी किया है ये कल यानि 1 मार्च से प्रभावशील होगा । 
MP News : गृह विभाग ने दो IPS अधिकारियों को पदोन्नत किया, पदस्थापना आदेश जारी

MP News : मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किये हैं, आज जारी आदेश में दो आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें शासन ने पुलिस महानिदेशक के वेतनमान मेट्रिक्स-16 में पदोन्नत किया है।

1992 के दो IPS अधिकारियों को महानिदेशक का वेतनमान  

मप्र गृह विभाग ने आज महीने के आखिरी दिन 28 फरवरी को एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के दो अधिकारियों को पदोन्नत किया है, आदेश में कहा गया है कि इन दोनों अधिकारियों को अब मेट्रिक्स – 16 (रुपये 205400-224400) में महानिदेशक यानि डीजी के वेतनमान में पदोन्नत किया जाता है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया 

शासन ने जिन दो अधिकारियों का प्रमोशन किया है उनमें पवन कुमार श्रीवास्तव और मनीष शंकर शर्मा का नाम शामिल है, पवन कुमार श्रीवास्तव अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ हैं उन्हें इसी जगह विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है इसी तरह मनीष शंकर शर्मा पुलिस मुख्यलय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल के पद पर पदस्थ हैं उन्हें भी इसी जगह विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।