MP News : विधानसभा चुनाव से पहले मप्र शासन ने IAS राजीव शर्मा का VRS आवेदन स्वीकार कर लिया है, शासन ने स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं, आदेश में शासन ने स्पष्ट किया है कि वे VRS स्वीकृत करने की दिनांक से एक वर्ष तक कोई भी व्यवसायिक पद पर नियुक्त नहीं हो सकेंगे।
पूर्व शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा का VRS स्वीकृत
आपको बता दें कि 2003 बैच के IAS अधिकारी राजीव शर्मा ने शहडोल कमिश्नर रहते हुए 28 अगस्त 2023 को पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की इच्छा जताई थी, उन्होंने 3 अक्टूबर को फिर शासन से अन्नुरोध किया, इसी बीच पिछले दिनों शासन ने राजीव शर्मा को शहडोल से हटाकर मंत्रालय में बतौर सचिव पदस्थ कर दिया था , लेकिन अब आवेदन पर विचार करने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके VRS आवेदन को स्वीकार कर लिया है।
आदेश में शासन ने लगाई ये शर्त
शासन ने अपने आदेश में लिखा है कि राजीव शर्मा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृति दिनांक 9 अक्टूबर 2023 से एक साल तक कोई भी व्यवसायिक पद धारण नहीं कर सकेंगे यानि वे एक साल तक शासन के किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं ले सकेंगे।