बीजेपी के लिए सिरदर्द बने पार्टी के यह ‘तारणहार’

mp-news-in-hindi-madhya-pradesh's-senior-leaders-increase-BJP's-problems-before-loksabha-election

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने वाले वरिष्ठ नेताओं ने अब लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का सिरदर्दी बढ़ा दिया है| पिछले पांच सालों में पार्टी से दरकिनार चल रहे बुजुर्ग नेताओं के तीखे तेवर देखने को मिले हैं, विरोधी पार्टी को अनुशाशन की दुहाई देने वाली भाजपा के यह नेता अब खुलकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं| विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नेता सरताज सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया| रामकृष्ण कुसमरिया बागी हो गए और पार्टी नेताओं की लाख कोशिशों के बाद भी निर्दलीय चुनाव लड़े और अब कांग्रेस से जा मिले| चुनाव के दौरान एक और वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने भी अपने बयानों से भाजपा में हलचल बढाए रखी| हालांकि बहु को टिकट मिलने के बाद सरताज जैसा फैसला उन्होंने नहीं लिया| लेकिन इस बार की भी चर्चा खूब रही कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता तो वह भी कांग्रेस के हो जाते| अब लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बुजुर्ग नेताओं ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है| भाजपा इन नेताओं के बगावती तेवरों को रोक नहीं पा रही है, वहीं कांग्रेस इसे लेकर भाजपा पर आरोप लगाने से नहीं चूक रही है। कभी पार्टी के तारणहार रहे यह नेता आज अपनी जरुरत पार्टी को महसूस करा रहे हैं|

एक तरह बाबूलाल गौर जहां लगातार अपने बयानों से पार्टी की मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं, वहीं अब पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता कुसुम महदेले ने भी बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। महदेले ने पार्टी से कहा है कि या तो मुझे टिकट दिया जाए या फिर राज्यपाल बनाया जाए। महदेले ने खजुराहो या दमोह से टिकट की दावेदारी ठोककर दोनों सीटों पर पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महदेले का टिकट काट दिया था। इससे वे अपनी नाराजगी जता चुकी हैं। अब उन्होंने लोकसभा सीट के लिए टिकट मांगा है। उनके इस मांग के बाद से भाजपा में हड़कंप मच गया है| क्यूंकि पार्टी अगर उन्हें चुनाव लड़ाना ही चाहती तो विधानसभा चुनाव ही लड़ाती|  लेकिन अब उनके लोकसभा की टिकट मांगने से पार्टी पर दबाव बढ़ गया है, कहीं महदेले भी पाला न बदल लें, हालांकि वो इसको लेकर इंकार कर चुकी हैं|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News