MP News : “शिवराज मामा की पाठशाला” में बच्चों ने जाना तिरंगे का इतिहास

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हर घर तिरंगा अभियान के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बच्चों के मामा शिवराज सिंह चौहान आज शिक्षक बने। उन्होंने भोपाल के मॉडल स्कूल में “शिवराज मामा की पाठशाला” (Shivraj Mama ki Pathshala) में बच्चों की क्लास ली। मामा से टीचर बने शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बच्चों को तिरंगे का इतिहास बताया, राष्ट्रीय ध्वज की विजयी गाथा सुनाई, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम और तिरंगा फहराने के नियमों की दी जानकारी।

“शिवराज मामा की पाठशाला” में बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाए, चाहे जान भले ही जाए” यह केवल गीत नहीं आजादी की लड़ाई का मंत्र था। भारत सांस्कृतिक रूप से सदा से ही एक रहा है। हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है। भारत की समृद्धि की चर्चा पूरी दुनिया में होती थी। इसी के परिणामस्वरूप पुर्तगाली, डच, अंग्रेज आदि कई विदेशी शक्तियाँ भारत आईं और हमें आपसी फूट के कारण गुलाम होना पड़ा। अंग्रेजों के विरुद्ध भारत में वर्ष 1761 में सन्यासी विद्रोह और फकीर विद्रोह से संघर्ष आरंभ हुआ। पहला स्वतंत्रता संग्राम 1857 में अमर शहीद मंगल पांडे ने आरंभ किया। स्वतंत्रता के लिए चले लंबे संघर्ष में अनेकों शहीदों के बलिदान के परिणामस्वरूप हमारा देश स्वतंत्र हुआ। स्वतंत्रता की इस लड़ाई में हमारे ध्वज का बहुत महत्व रहा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....