MP News : मध्य प्रदेश शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है ये अतिरिक्त प्रभार कुछ दिनों के लिए अस्थाई तौर पर सौंपा गया है, सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
चार IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जा रहे मसूरी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 19 फरवरी से 29 मार्च तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 125 वां इन्डक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा जिसमें मध्य प्रदेश में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी भी शामिल होने जा रहे है, इसलिए उनका प्रभार दूसरे अधिकारियों को सौंपा जा रहा है।
इन अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार
MP GAD ने आदेश में जानकारी दी कि सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन भोपाल अमर पाल सिंह का प्रभार सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग बाबू सिंह जामोद को सौंपा है, उप सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग कुमार पुरुषोत्तम का प्रभार संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सौरव कुमार सुमन को सौंपा है।
GAD ने इन अधिकारियों को भी सौंपा नया दायित्व
इसके अलावा उप सचिव मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर राखी सहाय का प्रभार अपर परीक्षा नियंत्रक मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर निधि सिंह राजपूत को और मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण राम प्रकाश अहिरवार का प्रभार अपर कलेक्टर इंदौर गौरव बैनल को सौंपा गया है।