MP News : सर्वाधिक बिजली आपूर्ति में बना नया रिकॉर्ड, उर्जा मंत्री ने दी बधाई

MP News : मध्य प्रदेश ने बिजली आपूर्ति का एक नया रिकॉर्ड बनाया है, शासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक  मध्य प्रदेश के इतिहास में 24 नवंबर को सर्वाधिक बिजली आपूर्ति का नया रिकार्ड कायम हुआ। इस दिन प्रदेश में 3027.43 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। वहीं 23 नवंबर को प्रदेश में बिजली की मांग 15 हजार 460 मेगावाट दर्ज हुई। प्रदेश में बिजली की मांग 10 नवंबर से 14 हजार मेगावाट और 20 नवंबर से 15 हजार मेगावाट के ऊपर लगातार दर्ज हो रही है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक दिन में 3027.43 लाख यूनिट की सफल आपूर्ति पर बिजली कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....