मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव कराए जाने के मामले में अंतिम फैसला दिये जाने के उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराने का ऐलान कर दिया है, और चुनाव का कार्यक्रम जारी कर कलेक्टर्स से 20 मई तक सुझाव और जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़े…MP Transfer: 8 टीआई इधर से उधर, सबको मिली नई क्षेत्रों की जिम्मेदारी, देखें ट्रांसफर सूची

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदका मतदान एक दिन में कराने के लिए कहा है। ताकि मतदान के बाद मतगणना का कार्य भी मतदान की समाप्ति के उपरांत उसी दिन करा दिया जाए। जिससे किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति न रहे।

यह भी पढ़े…MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, आयोग ने स्थगित की परीक्षाएं, सूचना जारी

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग का तर्क है कि नए परिसीमन 2020 के हिसाब से अगर जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र एक से ज्यादा विकासखंड में आता है। लेकिन चुनाव अलग-अलग चरण में होने हो तो ऐसे में संशय की स्थिति बनती है। इसलिए जिला पंचायत का चुनाव एक ही तारीख में कराया जाना चाहिए। ताकि पूरे क्षेत्र की मतगणना भी मतदान स्थल पर एक साथ ही हो सके। ऐसा इसलिए क्योंकि ओवरलेप हो रहे दो विकासखंडों में चुनाव प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में कराई जाती है, जिससे इस बात का संदेह बना रहता है कि पहले जहां चुनाव होते हैं वहां की मतगणना सार्वजनिक हो जाती है, जिससे दूसरे चरण में होने वाला मतदान प्रभावित हो सकता है। यदि प्रस्तावित चरणवार विकासखंड वार मतदान की प्रक्रिया में कुछ संशोधन के सुझाव हों तो यह जानकारी भी कलेक्टर 20 मई तक भेज सकते हैं।

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News