MP Health Department Promotion List 2023 : चिकित्सा विभाग में कई चिकित्सकों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि वह अपने नवीन पदस्थापना स्थल में तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करें। जानकारी मिल रही है कि मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल द्वारा दो लिस्ट जारी की गई है जिसमें डॉ रचना दुबे जिला चिकित्सालय भोपाल को अब प्रमोशन का लाभ देते हुए प्रभारी संचालक, राज्य स्वास्थ्य सूचना, शिक्षा एवं संचार ब्यूरो भोपाल (मूल पद वरिष्ठ संयुक्त संचालक) बनाया गया है।
डॉ दीपक कुमार पिप्पल प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजगढ़ को अब प्रमोशन का लाभ देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन बनाया गया है।
यहाँ देखें सूची
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”480940″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”480942″ /]