MP News : ग्रामीण परिवहन नीति का रोडमैप तैयार, इस दिन से होगी शुरुआत  

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में शीघ ही ग्रामीण परिवहन नीति (Rural Transport Policy) धरातल पर दिखाई देगी। परिवहन विभाग (MP Transport Department) के अधिकारियों ने इसका रोडमैप तैयार कर लिया है। शासन के निर्देश पर ग्रामीण परिवहन नीति के लिए विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 01 मई से ग्रामीण परिवहन नीति लागू होगी। 6 महीने तक इसका अध्ययन किया जायेगा और उसके बाद पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।

पचमढ़ी में पिछले महीने हुई कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ग्रामीणों के परिवहन की परेशानी को दूर करने के लिए ग्रामीण परिवहन नीति बनाने की बात कही थी , मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप परिवहन विभाग ने नीति तैयार की और उसे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कैबिनेट के सामने रखा जिसकी स्वीकृति की जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी। ग्रामीण परिवहन नीति के पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विदिशा जिले का चयन किया गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....